अजब गजब गांव: 3 वर्षों में 3 सरपंच, करप्शन ऐसा कि मत पूछिए, अब जाकर में हरकत में आए अधिकारी- पढ़िए गांव की पूरी “भ्रष्टकथा”…
जशपुर मुनादी।। सरपंच की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत के तात्कालीन सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पूरा मामला फरसाबहार जनपद पंचायत क्षेत्र के तपकरा ग्राम पंचायत का है। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने शिकायत की जांच प्रतिवेदन के आधार पर फरसाबहार सचिव व ग्राम पंचायत tapara . के तात्कालीन सचिव जगनाथ जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी निलंबन आदेश में पंचायत के प्रतिनिधियों की गैर जानकारी व बगैर किसी प्रस्ताव के पंचायत के खाते से तकरीबन 74 लाख का आहरण कर पूर्ण राशि गबन किए जाने की बात लिखी गई है।
वर्तमान सरपंच द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद राशि गबन किए जाने की पुष्टि हो गई। जनपद सीईओ के द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत किया गया था । इसी प्रतिवादन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है।