सूरजपुर: बसदेइ, खडगवा कला गौठान में लेयर बर्ड यूनिट का संचालन प्रारंभ…
सूरजपुर।। कलेक्टर इफ्फत आरा के दिशा निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले में बसदे और खडगवा कला दो गौठान में लेयर बर्ड यूनिट का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिला सूरजपुर में उच्च अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले की महिलाएं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हैं। इसी तारतम्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सूरजपुर जिला प्रशासन नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में जिला खनिज न्यास निधि से सूरजपुर जिले के तीन गौठानों में क्रमशः ग्राम बसदेइ विकास खण्ड सूरजपुर, ग्राम पंचायत खोपा विकास खण्ड भैयाथान, ग्राम खड़गवा कला विकास खण्ड प्रतापपुर में लेयर बर्ड यूनिट की स्थापना की गई जिसमे बसदेइ एवं खड़गवा कला में यूनिट का संचालन प्रारंभ हो चूका है । प्रत्येक यूनिट की क्षमता 1000 बर्ड की है, इसमें ली गई मुर्गिया द्वारा लगभग एक सप्ताह बाद अंडा प्रदाय करना प्रारंभ होगा। जो 72 सप्ताह तक प्रतिदिन प्रति बर्ड एक अंडे का विमोचन किया जावेगा । लेयर बर्ड प्रोजेक्ट में मुर्गिया परतों में रखी जाती है। इनके केज से ही पानी पीने, चारा लेने और अंडा संग्रहण के अलग-अलग स्त्रोत बने होते हैं। इन यूनिट का संचालन प्रत्येक गौठान में संलग्न महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है इसके विक्रय से समूहों के आय में वृद्धि होगी जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्रत्येक महिला को सशक्त व स्वावलम्बी बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।