पूर्व सरपंच की नाबालिग बेटी ने की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश…
जांजगीर।। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बलौदा थाना क्षेत्र के बुचीहरदी गांव में बेलटुकरी के पूर्व सरपंच शिवशंकर पाटले की नाबालिग बेटी वंदना पाटले ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई है. वंदना पाटले, कक्षा 12 वीं की छात्रा थी. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और मातम का माहौल हैं।
बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि वंदना पाटले के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. छात्रा वंदना पाटले, बेलटुकरी के पूर्व सरपंच शिवशंकर पाटले की बेटी थी, वह 17 वर्ष की थी और कक्षा 12 वीं की छात्रा थी
पुलिस का कहना है कि मामले में परिजन का बयान लिया जा रहा है और छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में जांच जारी है और परिजन के बयान, पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।