शातिर ने बनाया रमन सिंह के नाम का फेक प्रोफाइल, FB के जरिए मांग रहे पैसे…

रायपुर।। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का फेसबुक में किसी फर्जी अकाउंट बना लिया है। आरोपी उस अकाउंट से अब लोगों से पैसा की मांग कर रहा है। इसका खुलासा खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा किया है।

पूर्व मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि, “फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।”

Leave a Reply