CG ब्रेकिंग: BJP नेता को नक्सलियों ने सिर में मारी गोली, 5 दिन में भाजपा के दूसरे नेता की हत्या…

नारायणपुर।। छोटेडोंगर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर शाहू की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने रात करीब आठ बजे इस वारदात को अंजाम दिया है. इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

1676048092 console corptech

वारदात को अंजाम देने से पहले दी थी ये धमकी

गौरतलब है कि बाइक सवार दो नक्सली बीजेपी नेता के घर पहुंचे और करीब से उनके सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे. इस वारदात को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने उनको लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी।

5 फरवरी को हुई थी निलकंठ कक्केम की हत्या

इससे पहले रविवार (5 फरवरी) को बीजेपी नेता निलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. कक्के 15 वर्षों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वो साली की शादी की तैयारी में अपने पैतृक गांव गए थे. नक्सलियों ने परिवार के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. निलकंठ कक्केम 30 साल से राजनीति में सक्रीय थे. बीजापुर के इलाके में उनका काफी दबदबा था.

 

Leave a Reply