CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में एक और बोर्ड का होगा गठन, सीएम भूपेश ने महुआ बोर्ड बनाने का ऐलान किया…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में एक और बोर्ड (मंडल) का गठन किया जाएगा. प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने महुआ बोर्ड के गठन का ऐलान किया. साथ ही, बहादुर कलारिन की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश की भी घोषणा की है।

इससे पहले रविवार को दोपहर सीएम प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन 2023 में हिस्सा लेने के लिए राजधानी स्थित साइंस कालेज ग्राउंड पहुंचे. कलार महासभा की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सीएम ने कहा, समाज कोई भी हो, शिक्षा जरूरी है. शिक्षा से जो नाता तोड़ेगा वो पिछड़ेगा, समाज की इकाई व्यक्ति है. हम पिछले चार साल से व्यक्ति को केंद्र में रखकर ही योजनाएं शुरू कर रहे हैं।

Leave a Reply