काम बंद कलम बंद हड़ताल: सचिव संघ ने शासकीय करण मांग को लेकर आज से शुरू किया हड़ताल, 28 वर्षों से सचिवों के द्वारा की जा रही शासकीय करण की मांग…

लखनपुर।। छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के द्वारा लगातार शासकीय करण मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है सरकार के आश्वासन पश्चात सचिव संघ के द्वारा पूर्व में हड़ताल समाप्त किया गया था। शासकीयकरण मांग पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुके है। आज से छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवो का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। 16 मार्च दिन गुरुवार से सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर सचिव संघ प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह सचिव संघ जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में सचिवों के द्वारा शासकीय करण मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है। सचिव संघ के महामंत्री और जिला अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि 2 वर्ष की परीक्षा अवधि पूर्ण होने पर शासकीयकरण किया जाए। शासकीय करण मांग को लेकर पूर्व में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से बातचीत की गई थी। विभागीय मंत्री के द्वारा मांगें पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया था। सरकार के बजट में मांगे शामिल नहीं होने सचिव संघ को काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा है। 28 वर्षों से पंचायत सचिव के द्वारा 2 वर्ष की परीक्षा अवधि पूर्ण होने पर शासकीय करण की मांग की जा रही है परंतु अब तक पंचायत सचिव की मांग पूरी नहीं हो सकी है। लगातार पंचायत सचिवों को अपनी मांगे पूरी कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से पंचायत कार्य प्रभावित होता है। अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पंचायत सचिवों की मांगे पूरी की जाती है या पंचायत सचिवों का काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहता है।

इस दौरान पंचायत सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष जयपाल साहू, राम गोपाल साहू, भीखम राम, घनश्याम सिंह, भगवान दास, राजेश प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सोनी, अमरजीत रजवाड़े, सतनारायण सिंह, रामसुरित राम, मथुरा चौधरी, रजंती सिंह, ननाहु राम, जगदीश तीर्की, सहित बड़ी संख्या में सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply