CG मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों तक आंधी-भारी बारिश-ओले गिरने के आसार, 18 को भारी बारिश की चेतावनी…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में अभी पांच दिनों तक आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. 17 मार्च को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

राज्य के उत्तर से लेकर दक्षिणी हिस्से तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी रायपुर के साथ- साथ अंबिकापुर, पेंड्रा, दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, जबकि बस्तर संभाग में ओले गिरे हैं. इस कारण रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में चिह्नांकित, जबकि बस्तर व दुर्ग संभाग के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. बिलासपुर और दुर्ग में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान और उसके आसपास मध्य क्षोभ मंडल पर स्थित है. इसके प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है और दूसरा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर- पूर्व राजस्थान और उसके आसपास निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है. एक द्रोणिका बांग्लादेश से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश निम्न क्षोभ मंडल पर स्थित है।

1175218 mausam16 console corptech

इसके प्रभाव से 17 मार्च को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कल भी गिरावट होने की उम्मीद है।

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कृषि मौसम वैज्ञानिक यमलेश निषाद ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए कृषि मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सरगुजा संभाग में 17 व 18 मार्च को आसमान में बादल छाने, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

जानिए पूर्वानुमान

17 मार्च – 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

18 मार्च – कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

19 मार्च – गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

20 मार्च – गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

1175219 mausam166 console corptech

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और ओले गिरने की चेतावनी दी है. किसानों को तैयार फल सब्जियों को मंडी भेजने की सलाह दी गई है. पपीता, केला और गन्ने को सहारा देने के साथ-साथ सभी फलदार पौधों को ढंकने की व्यवस्था करने कहा गया है. क्यारियों से पानी निकलने की व्यवस्था करने और सिंचाई बंद करने कहा गया है. कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर स्टोर करने की सलाह दी गई है. साथ ही, पशुओं को वज्रपात या तेज हवाओं के समय बाहर चरने जाने से रोकने कहा गया है।

Leave a Reply