CG सूरजपुर: कलेक्टर ने रीपा के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश…
सूरजपुर।। कलेक्टर इफ्फत आरा ने ओडगी विकासखंड के ग्राम कुदरगढ़ गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधि के संचालन के लिए मशीन यूनिट स्थापना कार्य को भी निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार शीघ्र स्थापित करने, पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। राज्य शासन के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और महिलाओं एवं युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण किए जा रहे शेड कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कुदरगढ़ गौठान में रिपा अंतर्गत साउंड टेंट, गोबर पेंट, पूजा चुनरी, फोटो फ्रेमिंग, बर्तन बैंक निर्माण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम श्री सागर सिंह राज, जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय, मनरेगा एपीओ डॉ. केएम पाठक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।