CG NEWS: शिवसेना ने किया पंचायत सचिवों की मांगों का समर्थन…पढ़ें पूरी खबर

भानूप्रतापपुर।। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिवों द्वारा पूरे प्रदेश में अपने शासकीय करण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया जा रहा है। इस मांग को लेकर सचिवों द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन किया गया। शासन प्रशासन को मांगपत्र सौंपा गया। किंतु सरकारों द्वारा इनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण सचिवों के सामने उनका भविष्य अंधकारमय होने का खतरा मंडरा रहा है शिवसेना पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह अविलंब आंदोलनरत सचिवों का शासकीय करण करते हुए उनकी मांगों को पूरा करें। उपरोक्त बातें शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्र द्वारा भानुप्रतापपुर में आंदोलनरत सचिवों को समर्थन देते हुए, संबोधित करते हुए कहा । विदित हो कि शिवसेना द्वारा पूरे प्रदेश भर में सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है एवं प्रदेश सरकार से सचिवों की मांग को पूरा करने हेतु पत्र लिखा जा रहा है। आंदोलन में शरीक होकर सचिवों को समर्थन दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज शिवसेना कार्यकर्ता भानुप्रतापपुर में आंदोलनरत सचिवों के समर्थन में पहुंचे एवं सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। धर्मेंद्र यादव शिवसेना भानुप्रतापपुर

Leave a Reply