छात्रा की मौत: बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही, करंट से छात्रा की मौत…एक घंटे बाद काटा गया पेड़

भिलाई।। बिजली कंपनी की लापरवाही से भिलाई-3 विश्व बैंक कालोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर (सपोर्ट देने के लिए लगाया गए तार) में करंट था और बालिका उसकी चपेट में आ गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छटाई ना करने वाली बिजली कंपनी के कर्मचारी आज हादसे के 1 घंटे बाद ही मौके पर पहुंचे और छटाई शुरू की, इससे क्षेत्र के लोग भड़क गए। परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर हो।

दरअसल, पूरी कालोनी में पोल पर केबल होने के बावजूद करंट कैसे तार में इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । भिलाई-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्व बैंक कालोनी में घटना आज सुबह 1.30 बजे के करीब हुई। कालोनी के रहवासी मिंटू शील की 16 वर्षीय पुत्री विनीता शील घटना के समय घर से निकल कर सामने स्थित दुकान में सामान लेने जा रही थी। इस दौरान ही वह पोल के नजदीक से गुजरी। पोल पर जमीन से एक फीट की उंचाई पर स्टे वायर लटक रहा था। इसमें करंट था। विनिता इसके संपर्क में आ गई और चिपक गई।

जान बचाने के लिए जोर से चिल्लाई थी बताया जाता है कि वह जान बचाने के लिए जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान ही आसपास खड़े लोगों ने उसे देखा और लाठी मारकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि काफी प्रयास के बाद उसे छुड़ाया जा सका। उसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

नवरात्र के पहले दिन चली गई इकलौती बेटी

पिता मिंटू सील ने बताया कि विनीता शिवा पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी कल ही उसका अंतिम पेपर हुआ था। घर में मां का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से विनीता खुद ही कुछ सामान लेने दुकान की ओर जा रही थी । मिंटू ने रोते हुए कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन था और आज हमने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया।

लापरवाही की हद

विश्व बैंक कालोनी में जिस पोल के स्टे वायर में करंट था उसे देखकर बिजली कंपनी के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। बिजली पोल पूरी तरह पेड़ की शाखाओं से घिरा हुआ था। कालोनी में बिजली पोल पर खुले तार की जगह केबल लगाए गए हैं। उक्त केबल ही कई स्थानों पर शाट हो गया है।

बावजूद बिजली कंपनी के भिलाई-3 वितरण केंद्र के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। 8 माह पहले इसी स्थान पर हाई वोल्टेज की वजह से 25 से 30 घरों में बिजली के उपकरण जल गए थे। बावजूद केबल नहीं बदला। पूर्व में शिकायत की गई थी कि पेड़ की कटाई कर दी जाए। इसमें भी लावपरवाही कर दी गई। बेशर्मी की हद आज तब हो गई जब हादसे की जानकारी लगने के एक घंटे के बाद बिजली कंपनी की टीम पहुंची और पुल से पेड़ों की शाखा को काटकर हटाया।

Leave a Reply