CG मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आने वाले तीन-चार दिन तक आंधी-बारिश, तेज हवाएं चलेंगी…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आंधी-बारिश की संभावना बन रही है. तेज हवा और गरज-चमक साथ बारिश होगी. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इसकी शुरुआत गुरुवार को बस्तर से हो गई है. बस्तर में एक सेंटी मीटर बारिश हुई है. शुक्रवार को एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति तमिलनाडु से झारखंड तक छत्तीसगढ़ होते हुए गुजर रही है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा राजस्थान के ऊपर स्थित है. प्रदेश में अभी भी काफी मात्रा में नमी का आगमन निरंतर जारी है।

इसके प्रभाव से प्रदेश में 24 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

हालांकि, प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।

Leave a Reply