यहां रात में कुंवारे लड़कों को शादी के लिए छड़ी मारती हैं महिलाएं, 564 साल पुरानी परंपरा…

राजस्थान के जोधपुर में रविवार को बेंतमार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक, कई लोग रंग बिरंगी पोशाक पहने नजर आए. बता दें, यह दुनिया का सबसे अनोखा मेला कहलाता है. 16 दिन की पूजा करने के बाद सुहागिन महिलाएं जोधपुर के भीतरी शहर में रात भर सड़कों पर अलग-अलग स्वांग खेलती हैं।

Screenshot 2023 04 10 15 42 51 95 12fc3a774dc5a76f9d973d40e48436f8 console corptech

पूरी रात इस शहर पर महिलाओं का राज होता है. इस मेले को बेंतमार के नाम से भी जाना जाता है. बताया जाता है कि जोधपुर में पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है।

Screenshot 2023 04 10 15 43 47 99 12fc3a774dc5a76f9d973d40e48436f8 console corptech

इसमें भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मार कर बताती हैं कि यह कुंवारा है. मान्यता है कि बेंत मारने के बाद कुंवारे लड़कों की जल्द ही शादी हो जाती है।

16 दिन तक होता है गवर माता का पूजन

इस मेले की रात, शहर की सड़कों पर सिर्फ महिलाएं दिखती हैं और हर महिला के हाथ में एक छड़ी होती है. जैसे ही कोई कुंवारा पुरुष सामने दिखता है तो उस छड़ी से पुरुषों को मार पड़ती है. मेले से पहले 16 दिन तक गवर माता का पूजन होता है. फिर 16वें दिन पूरी रात महिलाएं घर से बाहर रहती हैं. और अलग-अलग समय में धींगा गवर की आरती करती हैं।

 

कहते हैं कि सिर्फ जोधपुर में ही धींगा गवर का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए न सिर्फ राजस्थान बल्कि दुनियाभर के लोग जोधपुर पहुंचते हैं. इस धींगा गवर की अनूठी पूजा करने वाली महिलाएं दिन में 12 घंटे निर्जला उपवास करती हैं. दिन में एक समय खाना खाती हैं और इसी तरह 16 दिन तक अनुष्ठान व पूजन चलता है।

Screenshot 2023 04 10 15 43 22 02 12fc3a774dc5a76f9d973d40e48436f8 1 console corptech

564 साल से हो रही है यह पूजा

जोधपुर की स्थापना राव जोधा ने 1459 में की थी. मान्यता है कि धींगा गवर पूजन तभी से शुरू हुआ है. राज परिवार से इस पूजन की परंपरा शुरू हुई थी. 564 सालों से यह पूजा चली आ रही है. मान्यता है कि मां पार्वती ने सती होने के बाद जब दूसरा जन्म लिया तो वह धींगा गवर के रूप में आई थीं।

भगवान शिव ने ही मां पार्वती को इस पूजन का वरदान दिया था. इन 16 दिनों में माता की पूजा में मीठे का भोग लगाया जाता है. जो महिलाएं यह व्रत रखती हैं उनके हाथ में एक डोरा बंधा होता है और इसमें कुमकुम से 16 टीके लगाए जाते हैं।

Leave a Reply