रायपुर से आया सनसनीखेज मामला…किराए के मकान में युवती की लाश के साथ कई दिनों से रह रहा था युवक… हैरान कर देने वाली ख़बर

रायपुर।। राजधानी के टिकरापारा इलाके के काली नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किराए के मकान में रहने वाली युवती का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी। और उसका शव सड़ने वाली स्थिति में आ गया था। प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह जताया गया है।

d1032944 54df 4a01 86ad 9128408b9ede 1681189812983 console corptech

वहीं इस मामले को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी यह है कि जिस मकान से युवती का शव बरामद हुआ है, वहां एक लड़का उसके शव के साथ कई दिनों तक था। इसके बाद से लालपुर के काली नगर में सनसनी फैल गई है। वहीं मौके पर टिकरापारा पुलिस पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मृतिका की पहचान बसंती यादव के रूप में की गई है। साथ ही इसके साथ जड़ा वहां मौजूद था, उसका नाम गोपी निषाद बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *