भाभी ने अपने ही देवर से रचा ली शादी, ऐसे शुरू हुआ था अफेयर, पुलिस के सामने लिए सात फेरे…

गाजीपुर।। पति की सड़क हादसे में मौत के बाद पत्नी ने अपने देवर से शादी रचा ली। दरअसल, एक हादसे में पति की मौत के बाद महिला विधवा हो गई थी। इसके बाद महिला का देवर के साथ अफेयर शुरू हो गया था। महिला ने शादी की बात कही, तो देवर ने इंकार कर दिया। महिला इस बात को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और यह शादी में तब्दील हो गई। ये पूरा मामला मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव का है।

गाजीपुर के सदर कोतवाली में पुलिस की हस्तक्षेप से भाभी और देवर (Bhabhi Devar ) का संबंध सात फेरों में तब्दील हो गया। दरअसल, एक हादसे में पति की मौत के बाद विधवा हुई पत्नी का देवर से चल रहा संबंध पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी के फेरों में तब्दील हो गया और लंबे समय से शादी से इंकार कर रहे देवर ने आखिरकार भाभी की मांग भरते हुए उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव का है। दोनों ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में वैवाहिक रस्म को पूरा किया।

दरअसल, जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 आजाद नगर निवासी साधु विश्वकर्मा की बेटी मौसमी विश्वकर्मा की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधऊ गांव निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा से 2015 में शादी हुई थी। दोनों से एक बेटा , लेकिन ‘एक साल पूर्व बिजली करंट लगने से त्रिलोकी हुआ, की मौत हो गई। इसके बाद विधवा मौसमी की अपने देवर से करीबी बढ़ गई।

पुलिस के बयान के मुताबिक पति की मौत के बाद विधवा हुई पत्नी का अपने देवर जगरनाथ विश्वकर्मा से संबंध बन गया। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। इस बीच जब मौसमी ने देवर जगरनाथ से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद मौसमी और उसके परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने सुलह करते हुए कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में विवाह कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *