CG मौसम अलर्ट: मौसम का फिर बदला मिजाज, प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ वज्रपात के आसार…

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर से मौसम (Weather) ने करवट बदली है. शनिवार सुबह से ही रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं. अचानक बदले मौसम से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।

बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतम तापमान बलौदाबाजार का 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rain Alert 16514830044x3 1 console corptech

 

मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक विस्तारित है. प्रदेश में कल दिनांक 15 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, किंतु वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply