CG News: राइस मिल में महिला मजदूर की मौत, दर्दनाक हादसे का हुई शिकार, मचा हड़कंप…
धमतरी।। जिले के ग्राम सांकरा स्थित एक राइस मिल में महिला मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि केशकाल की रहने वाले मंगोती मंडावी सांकरा स्थित ओम नवकार राइस मिल में काम करती थी। जानकारी के अनुसार बता दे कि राइस मिल में काम करते समय मिल के हाफर में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल अर्जुनी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।