‘गुड बाय जान, सफर पता नहीं यह कौन सा है अब मेरी जिंदगी में…’ आंख मारी, गले में फंदा लगाया, फिर…
उत्तर प्रदेश।। कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक को अपनी खुदकुशी का वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने गले में फांसी का फंदा डाला, आंख मारी और हंसते-हंसते खुदकुशी कर ली।
इस घटना के सामने आने के बाद मृतक का परिवार सदमे में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना मूसानगर रोड स्थित पुरानी एलआईसी बिल्डिंग की है।
11 वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई फांसी
पेट्रोल पंप मालिक राम लखन सिंह के छोटे बेटे आर्यन ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह 11वीं क्लास का छात्र था. सुसाइड का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उसने लिखा, “बाय फॉरएवर, ख्याल रखना, हमेशा खुश रहो बस यही दुआ है.’
इसके साथ भी एक सैड सॉन्ग भी दिल में लगा रखा है. इसके अलावा लिखा है, ‘गुड बाय जान, सफर पता नहीं यह कौन सा है अब मेरी जिंदगी में..” इस वीडियो के मिलने के बाद पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है
इस मामले पर डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने से पहले छात्र ने अपना वीडियो पोस्ट किया था. उसकी बॉडी को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से ही इस सुसाइड की जांच कर रही है. बता दें कि इन दिनों रील बनाने के एक से एक हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर खुदकुशी की है।