आरक्षण बिल भाजपा के दबाव से राजभवन में अटका …’, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान…

रायपुर।। आज और कल रायपुर संभाग के बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम बूथ कमेटी गठन की समीक्षा करेंगे। साथ ही PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अगले महीने इन्हें ट्रेनिंग देनी है। कोई खामी है तो उसे दूर किया जाएगा। सत्ता और संगठन तालमेल से आगे बढ़ रहा । भाजपा के दवाब से राजभवन में आरक्षण बिल अटका है। बिरनपुर घटना पर भी राजनीतिक रोटी सेकनी चाही। दोनों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे राजीव भवन में रायपुर संभाग की बैठक होने वाली है। कल यानि 20 अप्रैल को मोहन मरकाम 12 बजे दुर्ग संभाग की बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। PCC चीफ बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply