IPL Satta news : आईपीएल सट्टा में हारा लाखों रुपए, कर्ज पटाने के लिए किया मासूम का अपहरण, फिर की हत्या…
आरोपी IPL में लाखों रुपये हारा था और उसी कर्जा को पटाने के लिए बच्चे का अपरहण किया था। विरोध करने पर बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी।

भिंड।। भिंड में एक 6 साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी IPL में लाखों रुपये हारा था । उसी कर्जा को पटाने के लिए बच्चे का अपरहण किया था। विरोध करने पर बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी। वहीं आरोपी का पिता घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। बता दें कि यह घटना रौन थाना क्षेत्र के मछंड गांव में हुई थी।
dp boss satta matka
वहीं हत्या के बाद शव छुपाने के लिए कूलर का सहारा लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसकी माँ और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी का पिता घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। बता दें कि यह घटना रौन थाना क्षेत्र के मछंड गांव में हुई थी।