अनियमित कर्मचारियों ने शर्ट उतारकर किया धरना प्रदर्शन: अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन में दिखा गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने कहा- आज करो, अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो…

रायपुर।। शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अनियमित कर्मचारी रायपुर पहुंचे। यहां नवा रायपुर के तूता में इन सभी कर्मचारियों ने अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी तपती दुपहरी में कमीज उतारकर धरने पर बैठ गए, यहां नियमित करने को लेकर नारेबाजी करने लगे।

इन कर्मचारियों का समर्थन करने प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव और भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्रा भी तूता के धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा- आज अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन में आए कई साथी ऐसे भी हैं जो मेरे अधीनस्थ कार्य कर चुके हैं और आज अहंकारी कांग्रेस के वादाख़िलाफ़ी के कारण तपती गर्मी में प्रदर्शन करने पर ये मजबूर हैं। मगर आने वाले वक्त में ये कर्मचारी कांग्रेस को जवाब देंगे।

कर्मचारियों की यहां एक सभा भी आयोजित की गई। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के नेता हमारे आंदोलन पंडालों में आते रहे और यही कहते रहे कि उनकी सरकार बनी तो 10 दिनों में नियमित करेंगे। मगर अब तक वादा न पूरा होने की वजह से कर्मचारी परेशान हैं, कई बार विभागों में जानकारी मांगी गईं, लगा कि अब बात बनेगी। मगर हमेशा की तरह नियमितिकरण अटका ही हुआ है।

nagan 2 1682171377 console corptech

रैली में आए सैंकड़ों कर्मचारियों ने अपनी कमीज उतार दी। अर्धनग्न होकर कर्मचारियों ने जोर-जोर से एक ही नारा लगाया कि आज करो अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो…। कर्मचारी नेता गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि 60 अनियमित संगठन के अनियमित कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हैं। इसमें संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेकाकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या था

कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एक घोषणा पत्र को प्रचारित किया। कर्मचारी नेता बताते हैं कि इस पत्र में नाम था जन- घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” । इसके बिंदु क्रमांक 11 और 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का उल्लेख है। मगर इसके उलट ही काम हो रहे हैं। कर्मचारियों का दावा है कि अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है। न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई। कांग्रेस ने अंतिम बजट में भी अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान नहीं किया।

ये संगठन हुए विरोध में शामिल

इस आन्दोलन में 60 संगठनों ने हिस्सेदारी कि इसमें पं. सुंदरलाल शर्मा मु. वि. वि. बिलासपुर कर्मचारी संघ, अनियमित आईटी कर्मचारी-अधिकारी संघ, तकनिकी शिक्षा अंशकालीन व्याख्याता संघ, किसान मित्र संघ, प्रशिक्षित गौसेवा-पी.ए.आई.डब्लू. – मैत्री संघ, अग्निशमन कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत भृत्य कल्याण संघ, आई.टी.आई. सुरक्षा गार्ड संघ, जल संसाधन विभाग अनियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ, डी. एम.ऍफ़. संविदा कर्मचारी संघ, शिक्षा दूत बीजापुर सुकमा, – आबकारी अनियमित कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक दंतेवाडा, ट्यूटर शिक्षक संघ कोंडागांव, शिक्षण सेवक बस्तर, स्था. अतिथि शिक्षक नारायणपुर, अतिथि शिक्षक संघ जिला कांकेर, छ.ग. अतिथि शिक्षक कल्याण संघ जिला मुंगेली, कौशल विकास प्राधिकरण (सं.प.) काउंसलर संघ, एकलव्य आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर संघ।

nagan 1 1682171431 console corptech

महिला पुलिस वालेंटियर संघ कोरिया-दुर्ग, प्रदेशस्तरीय ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ दुर्ग, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता महासंघ, राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मितानिन/ मितानिन प्रशिक्षण संघ, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता समूह, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, ग्राम स्वराज अभियान डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, छ.ग. जनभागीदारी शिक्षक संघ, शा. औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ, 102/108 कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ 112 कर्मचारी कल्याण संघ, समूह जल प्रदाय योजना कर्मचारी संघ (लो.स्वा.यां. विभाग) बेमेतरा, छ.ग. राज्य समर्थनमूल्य धान खरीदी क. आ. संघ, परिवहन कर्मचारी संघ जगदलपुर, रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर कर्मचारी संघ, साक्षरता कार्यक्रम समन्वयक संघ।

ट्यूटर शिक्षक संघ राजनांदगांव, शाला संगवारी कर्मचारी संघ कबीरधाम, आउट सोर्से वेक्सीनेटर कर्मचारी संघ, स्कुल/कालेज जनभागी कर्मचारी संघ, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा कर्मचारी संघ, मेकाहारा अनियमित कर्मचारी संघ, आई.सी.एल. शिक्षक संघ, लोक निर्माण विभाग(हाईकोर्ट) कर्मचारी संघ, खनिज विभाग अनियमित कर्मचारी संघ, हाथकरघा श्रमिक कल्याण संघ, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल कर्मचारी संघ, शहीद नन्द कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़, मदरसा विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, अंशकालीन स्कुल सफाई कर्मचारी सीतापुर, वेक्सिन वाहक कर्मचारी संघ कोंडागांव, पोटाकेबिन अनुदेशक / भृत्य कल्याण संघ, अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर प.क्र. 6665, शिक्षा मितान – बीजापुर, छ.ग. शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ, अतिथि शिक्षक (विद्यामितन) संघ शामिल हुए।

Leave a Reply