सरगुजा: बारातियों से भरी पिकअप लौटते वक्त पलटी, बच्चे की मौत, 5 घायल : 3 की हालत गंभीर; मातम में बदली खुशियां…

लखनपुर।। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारातियों से भरी पिकअप पलट गई है। हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है। 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन से बारात ग्राम मेंड्रा गई थी । शादी के बाद बाराती सोमवार सुबह 3.30 बजे के आस-पास वापस लौट रहे थे। पिकअप गाड़ी अभी अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर जजगा गांव के मंदिर के पास पहुंची थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।

amb 044354 1682324006 console corptech

सड़क किनारे खेत पर चली गई गाड़ी

पिकअप इतनी तेज रफ्तार में थी कि सड़क किनारे खेत पर जाकर पलट गई। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बच्चे की तुरंत ही मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि 2 घायलों का उपचार पास के उदयपुर अस्पताल में ही जारी है।

d4938b7b 994e 4036 82b8 d4675bdba65b 1682319828293 console corptech

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

amb 00956 1682324161 console corptech

उधर, हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आई थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उसका कहना था कब क्या और कैसे हो गया। कुछ पता ही नहीं चला।

5वीं में पढ़ता था बच्चा

इस हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है उसका नाम दिलबर था। दिलबर 11 साल का था और कक्षा 5वीं में पढ़ता था। वहीं जिन तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनके नाम अनुज कुमार, सूरज और राजू है।

Leave a Reply