साप्ताहिक राशिफल: नए सप्ताह में इन 5 राशियों को मिलेगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा मई का पहला सप्ताह…

मई के पहले सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. ये सप्ताह 01 मई से 07 मई तक रहेगा. इस सप्ताह कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

साप्ताहिक राशिफल।। मई का नया सप्ताह कल से शुरू हो रहा है. नया सप्ताह 01 मई से 07 मई तक रहेगा. आने वाले इस नए सप्ताह में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. साथ ही शुक्र का गोचर भी होने जा रहा है, जिसके कारण ये सप्ताह बेहद खास होगा. ज्योतिष के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग होता है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है।

1. मेष– मेष राशि वालों को भाग्य और जीवनसाथी की सलाह से लाभ होगा. भागीदार भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप और आपके जीवनसाथी के बीच तालमेल उत्तम रहेगा. खर्च की समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. कार्यों को समाप्त करने में थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं. धन आगमन हो सकता है. धार्मिक कायों में शामिल होने से भी शुभता बढ़ेगी. सामाजिक कायों से जुड़ी यात्राओं पर आपके खर्च होंगे।

2. वृष- वृष राशि वालों की व्यापार से जुड़ी जो दिक्कतें आ रही थी, वो सभी समाप्त हो जाएंगी. व्यापार भी अच्छा चलेगा. लंबे समय के लिए पैसा टिकना शुरू हो जाएगा. समाज में आपका मान-समान बढ़ेगा. पार्टनर के साथ मनमुटाव समाप्त हो जाएगा. सरकारी कमों में अच्छी सफलता मिलने के योग है. नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है, आपके सारे रुके हुए काम बना शुरू हो जाएगा. गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा।

3. मिथुन – मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. ये सप्ताह बेहद लाभकारी होगा. आपका भाग्य आपके साथ होने से आप अपने सारे दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे. व्यापार के लिए समय अच्छा होगा. पार्टनरशिप वाला काम भी बहुत अच्छा रहेगा. नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको नौकरी मिल जाएगी।

4. कर्क- ये सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे तभी सफलता प्राप्त होगी. आपका मन भी थोड़ा बहुत विचलित रहेगा. घर में भी खुशियों का वातावरण रहेगा नए व्यापार से लाभ हो सकता है. सेहत का ख्याल रखना है. इस सप्ताह प्रमोशन मिलेंगे के योग है. नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है।

5. सिंह- इस सप्ताह अपने कामों पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. सरकारी कामों में भी आप को अच्छी सफलता मिलने के योग है. नए व्यापार शुरू करने के लिए अच्छे अवसर मिलेगा. यात्रा से सावधान रहना होगा, कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में ना दें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी. घूमने-फिरने पर अधिक खर्च होगा।

6. कन्या- कन्या राशि वालों की धन की स्थिति में सुधार होगा. ये नया हफ्ता पूरा मेहनत वाला रहेगा. सेहत के लिए ये समय थोड़ी कठनाई भरा रहेगा. निवेश के अच्छे योग है. नौकरी वालों के लिए भी ये समय परेशानी उठानी पड़ सकती है. शिक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।

7. तुला- तुला राशि वालों के लिए आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण है. जो भी फैसला लें घर परिवार वालों से विचार करके ही लें. इस सप्ताह अपने परिवार वालों को ओर वक्त दें. क्रोध से सावधान रहें. खर्चों पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण रखें. अचानक यात्रा का योग बन सकता है।

8. वृश्चिक- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. काम पर अपना फोकस बनाएं रखें. किसी भी बात को लेकर परेशान न हो. अपने सहयोगियों की बात मानें. घर परिवारवालों की बात भी जरूर मानें. आर्थिक फैसले के लिए मंगलवार का दिन बेहतर रहेगा. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं।

9. धनु– धनु राशि के सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. व्यवहार में अहंकार न दिखाएं. अपने हुनर को दिखाने का समय है. वाणी में मधुरता और विनम्रता रखेंगे तो ज्यादा फायदा प्राप्त होगा. नई योजना बनाने में सफल रहेंगे. मानसिक कष्ट खत्म होना शुरू हो जाएगा. जो मनमुटाव चल रहा है वो भी दूर हो जाएगा।

10. मकर– साझेदारी में आप आगे रहेंगे. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. मन में किसी तरह की बेचैनी को न रखें. मां का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. गृह कलह के संकेत हैं. सुख सुविधाओं में बाधा आ सकती है।

11. कुंभ- आर्थिक फैसले घर परिवार वालों की सलाह से ही लें, तभी फायदा होगा. व्यापार में तरक्की करेंगे. नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. समय अच्छा है. सप्ताह के मध्य में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी।

12. मीन – मीन राशि वाले जीवन में तरक्की करेंगे, लेकिन ख्याल रखें कि कोई शत्रु बहुत करीबी ना बन जाए. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवन में शुभता बनी रहेगी. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कठनाई भरी होगी लेकिन अपनों का साथ मिलेगा।

Leave a Reply