Lucky Sign on Palm: हथेली पर ये लकी साइन होने से मिलता है अमीर लाइफ पार्टनर, ठाठ से गुजरती है जिंदगी…

हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहते हैं और कनिष्ठा का स्वामी ग्रह बुध होता है. कनिष्ठा अंगुली नीचे कुछ बेहद बारीक और आड़ी-टेढ़ी रेखाएं होती हैं. ये रेखाएं हथेली के बाहर से अंदर की तरफ आती हैं. इन्हीं को विवाह की रेखा कहा जाता है.

Marriage Line on Palm।।

हमारा लाइफ पार्टनर व्यवहारिक रूप से कैसा होगा? कितना पैसे वाला होगा? वो कब हमारी जिंदगी में आएगा? ऐसे तमाम सवाल शादी से पहले लोगों के जेहन में उठते हैं. आज हम आपकी लव लाइफ और दांपत्य जीवन से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब लेकर आए हैं. हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इंसान की लव लाइफ के बारे में विवाह रेखा से पता लगाया जा सकता है।

कहां होती है विवाह रेखा ?

हाथ की सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठा कहते हैं और कनिष्ठा का स्वामी ग्रह बुध होता है. कनिष्ठा अंगुली के नीचे कुछ बेहद बारीक और आड़ी-टेढ़ी रेखाएं होती हैं. ये रेखाएं हथेली के बाहर से अंदर की तरफ आती हैं. इन्हीं को विवाह की रेखा कहा जाता है. ये रेखाएं हृदय रेखा के ठीक ऊपर होती हैं।

कब मिलता है अमीर जीवनसाथी ?

पामिस्ट्री के अनुसार, जिन लोगों की हथेली पर विवाह रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, उन्हें एक अमीर जीवनसाथी मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक होती हैं. इसके अलावा, चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा अगर विवाह रेखा के साथ मिले तो ऐसे लोगों को बहुत प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है. इनका दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाल रहता है।

शादीशुदा जीवन में कब आती है दिक्कत ?

हथेली पर जब विवाह रेखा बहुत बारीक और धुंधली सी दिखाई पड़े तो ये जीवनसाथी और प्रेम संबंधों के प्रति समस्याओं को दर्शाता है. ऐसे लोग अपने जीवनकाल में एक से ज्यादा बार प्रेम संबंधों में पड़ते हैं. शादी के बाद भी इनका अफेयर होने की संभावनाएं अधिक होती हैं. इन्हें जीवन में आगे चलकर कलह और तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ता है।

विवाह रेखा का रंग

विवाह रेखा का रंग भी इंसान के प्रेम संबंधों के बारे में बहुत सी बातें बताता है. यदि विवाह रेखा का रंग लालिमा लिए हुए हो तो ऐसे लोग प्रेम संबंध का भरपूर आनंद उठाते हैं. अपने पार्टनर के साथ उनकी खूब बनती है. जबकि हल्की पीली या सफेद विवाह रेखा दांपत्य जीवन में तनाव और मायूसी का संकेत देती है।

दो विवाह रेखाओं का खेल

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों की मानें तो जिन लोगों की हथेली पर एक जैसी दो विवाह रेखाएं होती हैं, उनका विवाह दो बार होने की संभावनाएं रहती हैं. इन जातकों का झुकाव अपने दोनों ही पार्टनर की तरफ समान रहता है. अगर इनमें से एक रेखा स्पष्ट और दूसरी कमजोर दिखाई दे तो जातक दोनों में से किसी एक पार्टनर को ही चाहता है. वहीं, अगर विवाह रेखा बहुत अधिक कटी-फटी हो तो ये जीवनसाथी के अस्वस्थ होने का संकेत देती है।

Leave a Reply