जनपद पंचायत बतौली के थाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों की, बतौली थाना प्रभारी ने ली अहम बैठक…

सरगुजा।। थाना प्रभारी बतौली फरदी नंद कुजुर ने जनपद पंचायत बतौली के थाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बुलाकर बैठक की। इस बैठक में थाना प्रभारी फरदी नंद कुजूर ने कहा गांव में आने वाले अनजान व्यक्तियों की पहचान करें, और मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करें। उसी प्रकार गांव से पलायन कर रहे महिला-पुरुष के बारे में भी जानकारी रखें, कि वह काम करने कहां जा रहे हैं। या बाहर किस काम से जा रहे हैं। फरदीनन्द कुजुर ने आगे कहा की क्षेत्र में पास्को एक्ट, साइबर क्राइम जैसे अपराधों की बढ़ोतरी हुई है। इसे रोक लगाने के लिए ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से जागरूकता फैलाएं।ग्राम पंचायत में ऐसे युवक-युवतियों को आमंत्रित करें और उन्हें कानून सम्मत जानकारी दें। जब ऐसे कोई कार्यक्रम ग्राम पंचायत में आयोजित करते हैं तब, इसकी सूचना थाना में दे। मैं स्वयं या मेरा थाने का स्टॉप ग्राम सभा में जाकर कानून सम्मत जानकारी ग्राम वासियों को प्रदान करेगा।

Screenshot 2023 05 05 17 38 55 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 console corptech

आए दिन हो रहे हैं साइबर क्राइम के लिए विशेष रुप से ग्राम वासियों को जागृत करने की आवश्यकता है। सभी मोबाइल धारकों को यह बताने की जरूरत है कि अनजान नंबरों से आए हुए फोन पर बात ना करें और किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी व्यक्ति को ना दें। थाना प्रभारी बतौली ने आगे कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक रजिस्टर बनाएं जिससे गांव में आने वालों और जाने वालों की समय, तिथि और कारण का उल्लेख हो। इससे क्राइम को रोकने में सफलता मिलेगी क्षेत्र में अशांति नहीं फैलेगी। थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत में एक फ्लैक्स लगन एक निवेदन किया जिसमें धाराओं, सजा की जानकारी हो। थाना प्रभारी बतौली द्वारा बुलाए गए इस बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, हिंदाल सिंह, सम्राट सिंह, महेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, राजकुमार सिंह के साथ अन्य ग्राम पंचायतों की सरपंच और उपसरपंच उपस्थित थे।

Leave a Reply