CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले BJP ने किया बड़ा दावा- कांग्रेस के बहुत सारे नेता हमारे संपर्क में हैं!…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में चल रही सियासी उठा पठक के बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। बीजेपी के वरिष्ठ और आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस जॉइन करने के बाद से छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी लगातार जारी हैं। चंदेल ने कहा कि, बहुत सारे कांग्रेस के नेता बीजेपी में आने वाले हैं। कांग्रेस के पास एक दो लोग संपर्क हैं। हमारे पास बड़ी संख्या में संपर्क में हैं। बहुत सारे कांग्रेसी नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि सामने आएगी बीजेपी में वे शामिल होते जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा लगातार वैकेंसी निकाले जाने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के कारण सारी भर्तियां रुकी थी, सरकार के पास फंड नहीं है, भर्ती करेंगे तो लोगों को पैसा कहां से देंगे। शासन और प्रशासन को लैप्स होने की कगार पर हैं। विपक्ष की मानसिकता से अब तक उबर नहीं पाए। वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्नाटक दौरे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा कि, जैसे असम और उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थे। सीएम के जाने से कुछ फायदा नहीं होगा। असम और उत्तर प्रदेश में क्या फायदा हुआ था ? तेंदूपत्ता पर होने वाले आंदोलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान- तेंदूपत्ता सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी जन आंदोलन करेगी।

Leave a Reply