सरकारी नौकरी: शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां युवाओं के हित में प्रदेश सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। अब जल्द ही शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होगी। चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं और नौकरियों के पक्ष में फैसला लिया है। स्कूल विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। हजारों पदों पर शिक्षकों की भर्ती जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। 6285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी। इतना ही नहीं 432 व्याख्याता के पदों पर भी भर्ती होगी। छग के युवा जो लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • CG Vyapam bharti 2023: सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

  • उसके बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।

  • अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे- नाम, आयु, शैक्षणि योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ।

  • उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • CG Vyapam bharti 2023: सबमिट बटन को क्लिक करें।

  • अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।

  • भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक प्रति प्रिंट करके रख लेवे।

Leave a Reply