पति ने बेवफाई के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, दामाद पर भी किया जानलेवा हमला…
बिलासपुर।। जिले से एक खौफनाक घटना की खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी को इसलिए मार दिया क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और लड़के या दामाद से अवैध संबंध है। इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। तब युवक ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने दामाद पर भी जानलेवा हमला किया था। गंभीर हालत में दामाद अस्पताल में भर्ती है। पति ने अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। यह मामला तखतपुर के जूना पारा चौकी का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।