Ambikapur News: केनापारा पोखरी में दो लोगों ने लगाई छलांग, एक की मौत…

बिश्रामपुर।। केनापारा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित एसईसीएल की पोखरी खदान में नाव से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के कुछ देर बाद एक अन्य युवक ने भी पोखरी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे नाव चालक के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया है।
बता दें कि एसईसीएल की पोखरिया खदान में लबालब भरे पानी को माइन क्लोजर मद से जिला प्रशासन द्वारा केनापारा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है । पोखरी में भरे लबालब पानी के बीच में मत्स्य पालन एवं जलपान की व्यवस्था के लिए फ्लोटिंग केंद्र संचालित किया गया है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए पानी से लबालब पोखरी में भ्रमण के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है। सोमवार को दोपहर में केनापारा पर्यटन केंद्र घूमने आया जयप्रकाश पैकरा निवासी सत्यनगर भैयाथान अपने जीजा कलेश्वर पैकरा निवासी सुदामानगर के साथ पोखरी खदान में संचालित गांव में लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग कर रहा था। उसी दौरान फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के समीप वह लाइफ जैकेट खोलकर पोखरी के तीन सौ फुट गहरे पानी में कूद गया।
जानकारी मिलते ही जयनगर पुलिस की सूचना पर नगर सेना सूरजपुर एवं अंबिकापुर की एसडीआरएफ टीम ने केनापारा पर्यटन स्थल पहुंचकर पोखरी में भरे लबालब पानी में कूदे युवक की तलाश में जुटी है। देर शाम करीब सात बजे तक उसका पता नहीं चल सका था।
एक अन्य युवक ने की आत्महत्या की कोशिश-
एक युवक के पानी में कूदकर आत्महत्या करने की घटना के आधा घंटा बाद केनापारा पर्यटन स्थल में घूम रहे एक अन्य युवक ने भी पोखरी में छलांग लगा दी। उसी दौरान वहां पहुंचे जयनगर थाना प्रभारी शिवकुमार खूंटे, आरक्षक विकास मिश्रा ने नाव चालक अलबेला सोनवानी के सहयोग से पोखरी के लबालब पानी में कूदे रेलवे स्टेशन चौक बिश्रामपुर निवासी संजय यादव को लबालब भरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
नही है तैराक की व्यवस्था-
केनापारा पर्यटन केंद्र एसईसीएल की बंद पोखरी खदान में लबालब भरे पानी में विकसित किया गया है । पोखरी की गहराई करीब 300 फीट है। ऐसे में कभी भी भयंकर दुर्घटना घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन केंद्र में विषम परिस्थितियों के लिए तैराक टीम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि केनापारा पर्यटन स्थल में तैराक टीम की व्यवस्था की जानी चाहिए।