विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM बघेल, सरगुजा क्षेत्रवासियों को 334 करोड़ के 269 विकास कार्यों की दी सौगात…

सरगुजा।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के विकासखंड मुख्यालय सीतापुर के स्टेडियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने 334.23 करोड़ रुपए की लागत के 269 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री बघेल ने इन कार्यों में से 143.48 करोड़ रुपए की लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण और 190.75 करोड़ रुपए की लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

image 2023 08 09T165310.170 768x512 1 console corptech

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के लिए सीतापुर में आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता मंच तैयार किया गया था. इस भव्य कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 27 हज़ार से भी ज्यादा हितग्राहियों को अलग अलग सौगातें भी मिलीं।

कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति की छवि और योजनाओं पर आधारित विशेष थीम से सुसज्जित विभागीय स्टॉलों का प्रदर्शन किया गया. आदिवासी परम्परा और रीति के अनुसार अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply