17 पंचों ने दिया पद से इस्तीफा, सरपंच और सचिव से है परेशान…
बिलासपुर।। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लिमतरा के 17 पंचों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। SDM को ज्ञापन के साथ इस्तीफा पत्र भी सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, यहां सरपंच और सचिव की मनमानी से सभी पंच परेशान है। बताया जा रहा है कि 11 माह से सरपंच सचिव ने बैठक नहीं ली है। जिससे नाराज पंचों ने एक साथ एसडीएम को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। मामला मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र का है।