डांसिंग कार को लूटने पहुंचे तीन चोर, Sex कर रहे युवक-युवती को बीच सड़क पर बिना कपड़ों के छोड़कर हुए फरार…
नई दिल्ली।। आधुनिकता के इस दौर में हम इतना आगे बढ़ चुके हैं अपनी शर्म या मर्यादा तक भूल चुके हैं। आज के दौर में जहां एक ओर चोर लुटेरों का खौफ बढ़ते ही जा रहा है तो दूसरी ओर लाज शर्म भूलकर खुलेआम सड़कों पर रोमांस करने में लगे हुए हैं। डकैतों और रोमांस कर रहे कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शर्मिंदा हो जाएंगे।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड किनारे खड़ी एक कार पर कुछ बदमाश छावा बोल देते हैं। बदमाश कार की लॉक तोड़कर दरवाजा खोलते हैं। फिर सामने की सीट पर दो लुटेरे सवार हो जाते हैं। वहीं तीसरा शख्स कार में बैठने के लिए पीछे वाला दरवाजा खोलता है… ये क्या यहां तो युवक – युवती संबंध बना रहे हैं।
संबंध बना रहे युवक-युवती को तीसरा लुटेरा कार से उतार देता है और उसी हालत में तीनों कार लेकर फरार हो जाते हैं। इन सभी करतूत पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।