हार का दुख और गुस्साः कांग्रेस नेता ने प्रदेश प्रभारी सैलजा और PCC चीफ को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ पर्यटन हब, मौज-मस्ती का बन गया केन्द्र…

रायपुर।। चुनाव में विपरीत परिणाम आने के बाद कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का दुख और गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी बातों को रखा है. उन्होंने पत्र के जरिए लिखा सभी कांग्रेस जन दुखी एवं विचलित हैं, इस हार के लिये जो प्रत्यक्ष तौर पर जवाबदार थे, उनकी बैठक (लीपा-पोती आप लोगों ने दिल्ली में कर ली. नेता प्रतिपक्ष के चयन की औपचारिकता भी आप लोगों ने कर लिया, 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए. इसकी समीक्षा आज 15 दिनों बाद भी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है।

आगे उन्होंने पत्र के जरिए सवाल उठाते हुए कहा, हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धरासी हुई? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया ? ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया ?

आगे उन्होंने कहा, दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है. एक- एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया. पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं. जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया।

देखें पत्र-

ddd913b0 3f11 4e90 95f1 53e08d61b195 757x1024 1 console corptech

c2efd774 7fc1 4391 8add f9c9a37cd3b1 768x1011 1 console corptech

image 2023 12 16T155411.565 console corptech

Leave a Reply