CG बलरामपुर: रामविचार नेताम को मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, जश्न मनाकर जमकर की आतिशबाजी…
बलरामपुर।। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा से इस बार चुनाव जीतने वाले भाजपा के दिग्गज नेता रामविचार नेताम के छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है और देर रात तक रामानुजगंज में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट में आज 9 मंत्रियों ने शपथ लिया। उसमें रामविचार नेताम का नाम भी शामिल रहा। ऐसे में बलरामपुर में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है। जब से उनके नाम की घोषणा हुई थी तब से पूरे जिले के लोग जश्न में डूब गए हैं कहीं मिठाई बांटी जा रही है तो कहीं आतिशबाजी से इलाका सराबोर है। वहीं आज उनके शपथग्रहण में शामिल होने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता रायपुर के लिए रवाना हुए थे।