CG Board Exam : स्कूली बच्चों की परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा…
रायपुर।। अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आपको ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नया अपडेट सामने आया है। जिसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
हालांकि, बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करवाई जाती हैं। यह परीक्षा स्कूल स्तर पर ही होती है। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी 2024 तक प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो जाएगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल्स एग्जाम 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे जो 31 जनवरी 2024 तक चलने वाले है।
बहुत सारे स्कूल में जल्दी-जल्दी परीक्षा करवाने के चलते टीचर्स को अब संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि अभी तक कुछ जगह पर तो स्टूडेंट का कोर्स ही कंप्लीट नहीं हो पाया है। अगर एग्जाम से पहले कोर्स कंप्लीट नहीं होगा तो इससे छात्रों के रिजल्ट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।