रायपुर में आज भाजपा जिला अध्यक्षों की अहम बैठक, सीएम साय भी होंगे शामिल…
रायपुर।। प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने आज ठाकरे परिसर में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने सीएम विष्णु देव साय अपना रायगढ़ दौरा बीच में छोड़ रायपुर आ रहे हैं और उसके बाद वे अपने जशपुर, गृह ग्राम बगिया जाएंगे।
इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, सह प्रभारी नितिन नबीन और नई महिला विधायकों का सम्मान भी होगा। वहीं प्रभारी ओम माथुर के आने की सूचना नहीं है। पार्टी की सूचना में भी उनका नाम नहीं है। बैठक में इस दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारी, रणनीति पर भी चर्चा होगी। पार्टी की विस की तरह इस बार कम से कम चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशी दो माह पहले ही घोषित करने की रणनीति है।