बलरामपुर: पिकनिक स्पॉट में 4 दिनों से शव की तलाश जारी, डूबा है एक युवक…
बलरामपुर।। रामानुजगंज के पिकनिक स्पॉट पलटन घाट पर बड़ा हादसा हुआ था. बीते रविवार को झारखंड से पिकनिक मनाने आये सात दोस्तों में एक युवक डूब गया था. हादसे के बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरु की. लेकिन आज चौथे दिन भी युवक का शव बरामद नहीं हो सका है।
रविवार को झारखंड के गढ़वा से सात दोस्तों पिकनिक मनाने रामानुजगंज के पलटन घाट पहुंचे थे. इस दौरा सभी नदी में नहाने पानी में उतरे थे. तभी सात दोस्तों में से एक युवक उज्जवल यादव अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. दोस्तों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंची. जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. तब से लेकर आज चौथे दिन भी रेस्क्यू दल युवक के शव की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ है।