अंबिकापुर: 10वीं के छात्र ने ऐसे लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में बताई ये बड़ी वजह…

अंबिकापुर।। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। 10वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि घर के स्टोर रूम में छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है। वहीं मृत छात्र के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या का कारण खुद को बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आकाशवाणी चौक इलाके के पास का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानें पूरा मामला

मृत छात्र के पास से सुसाइड नोट मिला, इस सुसाइड में छात्र ने लिखा था कि मैं यह फैसला अपनी मर्जी से ले रहा हूं। मेरे को कोई नहीं बोला है यह करने के लिए और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। पूरी गलती मेरी है मैं अपने मां और पापा दोनों से बहुत प्यार करता हूं इसलिए यह फैसला ले रहा हूं क्योंकि मैं और गलती नहीं कर सकता। मेरी गलती है सारी उनकी नहीं… स्नेहील। यह सुसाइड नोट एक दसवीं के छात्र ने अपने टेबल पर छोड़कर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

घटना अंबिकापुर के प्रतापपुर इलाके की है, जहां इस घटना के बाद से लोग हतप्रद हैं तो वहीं घर के परिवार के लोग बेसुध दरअसल अंबिकापुर के रहने वाले गोपेश पांडेय का पुत्र स्नेहील दसवीं का छात्र था। बीती रात वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था और जब उनके पिता ड्यूटी से लौटे तब वह कमरे में नहीं था। ऐसे में जब वह घर के ऊपर स्टोर रूम पर पहुंचे तो वहां स्नेहील साड़ी से बने फांसी के फंदे से लटक रहा था। आनन फानन में परिजनों ने स्नेहिल को फांसी के फंदे से निकालकर होली क्रॉस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से जहां पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पूरा परिवार सदमे में है। दसवीं के छात्र ने क्यों उठाया इस तरह का कदम? इसे लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। सुसाइड नोट में स्नेहिल ने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है ऐसे में पुलिस अब पीएम रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

0401 AMB DEATH NF9 console corptech 0401 AMB DEATH NF8 console corptech

 

 

Leave a Reply