टीएस सिंहदेव बिग स्टेटमेंट: ‘ईडी ने भूपेश बघेल का नाम पहले भी उजागर किया था…’महादेव सट्टा ऐप’ मामले में टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान…

रायपुर।। महादेव एप घोटला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक ओर जहां ईडी ने अपनी चार्जशीट में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है तो दूसरी ओर अब ये कहा जा रहा है कि ईडी जल्द ही भूपेश बघेल को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। बता दें कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी जिक्र है। वहीं, इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।

मंत्री टीएस सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “भूपेश बघेल का नाम पहले ही इस मामले में सामने आ चुका है। चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए भूपेश बघेल का नाम लिया गया था। असीम दास के बयान के आधार पर नाम जोड़ा गया है लेकिन उन्होंने खुद लिखकर दिया है कि उन पर दबाव डाला गया और ईडी ने बयान लिया। पूरे देश में ईडी का खेल चल रहा है। मैं इस कार्रवाई को उसी संदर्भ में देखता हूं। किसने पैसा प्राप्त किया और इसका उपयोग कहां किया गया? सबसे पहले, उन्हें (ईडी) मनी ट्रेल को साबित करना होगा।”

मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपए का जिक्र किया है। शुभम सोनी के मेल की जांच किए जाने के बाद ईडी ने 1800 पन्नो का पेश किए प्रथम अभियोजन परिवाद में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है। वही, अब ईडी भूपेश बघेल को समन भेज सकती है ऐसा कहा जा रहा है।

इससे पहले सूत्रों के हवाले खबर आई है कि 10 जनवरी को पेशी में ईडी एक बड़े राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि ये राजदार वही शख्स है जिसके माध्यम से नेताओं और अफसरों तक पैसे पहुंचते थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि 10 जनवरी को कितने नेताओं और अफसरों का नाम सामने आता है?

Leave a Reply