CG: सरपंच ने गांव के विकास के 1 करोड़ रुपए को रिश्तेदारों के खाते में किया ट्रांसफर, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण…
धमतरी।। केंद्र और राज्य सरकार गांव के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए ग्राम पंचायत को देते हैं, लेकिन शासन से मिले विकास कार्यों के पैसों का जमकर बंदरबांट हो रहा है। जिसकी एक बानगी धमतरी के ग्राम सोरम में देखने को मिला है। जहां के ग्रामीणों ने सरपंच पर करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीण सरपंच के ऊपर कार्रवाई की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से हर साल गांवों को मूलभूत सुविधाओं के लिए 14वें वित्त और 15वें वित्त के तहत लाखों रुपए मिलते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में गांव के विकास के लिए शासन से पंचायत को करीब 1 करोड़ की राशि मिली थी, जिसमें से एक रुपये का भी काम गांव में नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच ने अपने पति के खाते में 10 लाख रुपए और बाकी अन्य रिश्तेदारों के खाते में भी शासकीय राशि को डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब शासन के ऑनलाइन पोर्टल में जाकर देखा तब इस गबन की जानकारी उनको हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सरपंच को धारा 40 के तहत हटाने की और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हैं। बहरहाल जिला प्रशासन मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सरपंच के ऊपर कारवाई की बात कह रहे हैं।