CG: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आंमत्रित, जानिए डिटेल…

सूरजपुर।। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत शहरी क्षेत्र आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 03 एवं ग्रामीण क्षेत्र आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 03 पद रिक्त है। पद पूर्ति के लिए मानसेवी आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्त किये जाने के लिए पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 16 से 30 जनवरी तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर, डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

शहरी क्षेत्र आ.बा. सहायिका नियुक्ति पद के लिए परियोजना सूरजपुर सेक्टर शहरी क्षेत्र के लिए आंगनवाडी केन्द्र अग्रेसन वार्ड में भाग्यनगर, स्कूलपारा तथा सेक्टर सूरजपुर मौलाना आजाद वार्ड महगवां खास के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र आ.बा. सहायिका नियुक्ति पद के लिए परियोजना सूरजपुर सेक्टर विश्रामपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए आंगनवाडी केन्द्र शिवनन्दनपुर बंचरपारा, परियोजना सूरजपुर सेक्टर कन्दरई क्षेत्र के लिए आंगनवाडी केन्द्र कन्दरई चितबहरी-01 तथा सेक्टर केशवनगरक्षेत्र के लिए आंगनवाडी केन्द्र डेडरी स्कूलपारा-02 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *