CG: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रों से भरी वैन को मारी टक्कर..1 छात्र की मौत, 12 घायल, इलाज जारी…
धमतरी।। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है।
जानकारी के अनुसार, छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना जा रही थी। इसी दौरान रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। दुखद घटना में एक बच्चे की मौत होने की खबर सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गया 12 स्कूली छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का उपचार जारी है। सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है और पांचवी में अध्यनरत हैं। धमतरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।