पीएम मोदी के दौरे पर सियासी वार : कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शक्तिशाली कैमरा पोस्ट कर लिखा, PM Modi की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार और काला धन ढूंढने में रहा विफल…
रायपुर।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले की सियासी वार शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस निशाना साधते हुए सवाल कर रही है. वहीं भाजपा कांग्रेस के आरोप पर पलटवार कर रही है. वहीं पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले कांग्रेस का सोशल मीडिया पर वार शुरू किया है. कांग्रेस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली कैमरे की फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि इस कैमरे की मदद से धरती से ही यह अन्य ग्रहों को बहुत आसानी से ढूंढ कर दिखा सकता है. लेकिन जब इससे मोदी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार सालाना के कागज़, विदेशों से काले धन की वापसी के कागज़ आदि ढूंढने की कोशिश की गई. तो यह विफल हो गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली कैमरा बना लिया गया है. जिसका वजन 3000 किलो है व 3200 मेगा पिक्सल का कैमरा है. इसकी क्षमता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए की 30 किलोमीटर दूर रखी किसी गोल्फ बॉल की भी HD क्वालिटी फोटो यह निकाल सकता है. धरती से ही यह अन्य ग्रहों को बहुत आसानी से ढूंढ दिखा सकता है. किंतु जब इससे मोदी जी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोज़गार सालाना के कागज़, विदेशों से काले धन की वापसी के काग़ज़ आदि ढूंढने की कोशिश की गई, तो यह विफल हो गया. इसलिए आएगा तो राहुल ही।