CG: सीएम साय के आफिस में अचानक पहुंचा ये बच्चा, तेजी से वायरल हुई तस्वीर, जानें कौन है ये नटखट…
रायपुर।। लोकसभा चुनाव 2024 की की वजह से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों काफी व्यस्त हैं। रोज प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। एक दिन में कई सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान विपक्षी नेताओं पर सीएम साय जमकर हमला भी कर रहे हैं।
इस चुनावी गहमा-गहमी के बीच आज मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय का है। इसमें सीएम साय के साथ उनका नाती भी है। इस वीडियों के साथ सीएम साय ने एक कविता भी शेयर किया है, लिखा है-
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा
मेरा नाती “वेदांश” सबसे प्यारा।
सीएम के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। कोई वेदांश को आशीर्वाद दे रहा है तो कोई सीएम साय की कविता की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है वाह जी, सांय सांय गाना बना देहव।