CG News : कुएं में नवजात शिशु का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी.. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…

पत्थलगांव।। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ापारा गांव का है.

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृ‌ष्टि में यह बिन व्याही मां की करतूत का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने कुएं से नवजात शिशु का शव निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

fde7204c c217 482c 83d9 81172943be31 768x443 1 console corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *