बलरामपुर: ‘मैं यह दुनिया छोड़कर जा रही हूं’, दुष्कर्म की शिकार कॉलेज छात्रा के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा…

बलरामपुर।। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ओबरी में कुएं में एक कॉलेज छात्रा की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। कॉलेज छात्रा ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया था। जिसमें उसने कहा था कि अब मैं यह दुनिया छोड़कर जा रही हूं। पुलिस ने विवेचना के दौरान युवक को दोषी पाया और उसे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि मृतक कॉलेज छात्रा ने पूर्व में इसी कोतवाली थाने में अपने साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और विवेचना में पता चला कि लगातार वह परेशान रहती थी। कॉलेज छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता थी और पुलिस की जांच में यह पता चला की घटना के दिन आरोपी सोनू सिंह ने उसके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने आरोपी को दोषी पाते हुए उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।