CG: सरगुजा तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा चालक की हुई दर्दनाक मौत…

लखनपुर।। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयपुर झाबर में शुक्रवार की रात 11 से 12 बजे के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन नियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। वही चालक की मौके पर हुई दर्द नाक मौत हो गई। आपको बता दें कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बिट्टू राजवाड़े पिता सोमार साय उम्र 35 वर्ष लगभग बताया जा रहा है जिससे ग्राम जोधपुर निवासी जो कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर वाहन लेकर गया था। देर रात में घर वापस आने के दौरान चालक ने ट्रैक्टर वहान पर से नियंत्रण खो दिया। और जयपुर झाबर स्थित कार्मेंद्र के दुकान में ट्रैक्टर वहान जा घुसा ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।