छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का शानदार मौका, इन स्कूलों में निकली है बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन…

रायपुर।। शिक्षक बनने की सोच रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित कई स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इन दिनों शिक्षक सहित कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। कोरबा जिले में संचालित विभिन्न स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूलों में रिक्त 120 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवबंर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिला प्रशासन की अधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in में जारी गूगल फॉर्म की लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।

आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन प्रबंधन समिति की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक ये भर्ती जिले के अलग-अलग स्कूलों में की जाएगी। जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, उनमें व्याख्याता, अध्यापक, कंप्यूटर शिक्षक, स्कूल का संचालक, पीटीआई, लाइब्रेरियन, सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापक, विज्ञान/ प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड-II, सहायक ग्रेड-III पद शामिल है। वहीं शैक्षिणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। 21 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

जिस किसी आवेदक को इस भर्ती में हिस्सा लेना है उसे आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना होगा। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। इसके बाद आवेदन की कॉपी को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रखना होगा। सबसे पहले विभाग के वेबसाइट korba.gov.in पर जाएं।

मेनु बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें। स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें।

स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें। सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही

आवेदन करें। Online Google Form आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी भरें। आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें। निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन फार्म का निरीक्षण करें और त्रुटि होने पर सुधार करें। अंतिम रूप से अवलोकन के बाद आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।

1000206518 console corptech 1000206519 console corptech 1000206520 console corptech 1000206521 console corptech 1000206522 console corptech 1000206523 console corptech 1000206524 console corptech 1000206525 console corptech

Leave a Reply