CG News: एक और मंत्री ने बदला अपना पता, नए घर में हुईं शिफ्ट, इन मंत्रियों को भी अलॉट हो गए हैं बंगले…
रायपुर।। छत्तीसगढ़ सरकार की एक और मंत्री का पता अब बदल गया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपना आवास बदल दिया है। उनका अब नया पता नवा रायपुर में होगा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को पूजा पाठ कर अपने नए सरकारी आवास में गृहप्रेवश किया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। बता दें कि सीएम साय ने भी अक्टूबर महीने में नए सीएम आवास में गृहप्रवेश किया था।
टीका लगाकर किया सीएम का स्वागत
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री राजवाड़े को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने नए आवास में टीका लगाकर स्वागत किया।
इन मंत्रियों के भी अलॉट हो चुके हैं आवास
आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री यहां शिफ्ट हो सकते हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के अलावा तीन और मंत्रियों के बंगले अलॉट कर दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी नवा रायपुर में बंगले अलॉट किए जा चुके हैं।
ये मंत्री पहले ही हो चुके हैं शिफ्ट
नवा रायपुर स्थिति सीएम आवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही शिफ्ट हो चुके हैं। सबसे पहले राज्य के कृषि मंत्री मंत्री रामविचार नेताम नवा रायपुर में शिफ्ट हुए थे। वहीं, वन मंत्री केदार कश्यप भी नवा रायपुर स्थिति बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।
500 करोड़ की लागत से बने हैं आवास
बता दें कि नवा रायपुर में मंत्रियों के लिए 500 करोड़ की लागत से बंगले तैयार किए गए हैं। मंत्रियों के अलावा यहां अधिकारियों के भी बंगले बनाए गए हैं। अधिकारियों के भी बंगले में शिफ्ट होने का सिलसिला जारी है।