युवक ने नाबालिग को बहला-फुसला कर किया दुष्कर्म, मामले में दोनों ओर से FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।। जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाला एक युवक नाबालिग को बहला- फुसलाकर नदी किनारे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी तो नाबालिग पिता ने आरोपी की जमकर पिटाई की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई है. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी से मारपीट के मामले में पीड़िता के पिता के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना गौरेला थाना क्षेत्र के सधवानी गांव की है. आरोप है कि नाबालिक के पड़ोस में ही रहने वाला युवक रामकुमार भारिया का नाबालिक के घर आना जाना लगा रहता था. घटना वाले दिन भी आरोपी युवक नाबालिक के घर में ही बैठा था. इसी दौरान आरोपी की नीयत नाबालिक पर बिगड़ गयी और वह उसे बहला फुसलाकर पास ही नदी के किनारे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद नाबालिक ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपने परिवार जनों को दी. जिसके बाद नाबालिक का पिता आगबबूला हो उठा और इसके बाद उसने आरोपी युवक रामकुमार की जमकर कुटाई कर दी।

मामले की सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस ने आरोपी रामकुमार भारिया गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले आरोपी युवक ने नाबालिक के पिता के खिलाफ भी गौरेला थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पिटाई के बाद उसके सर पर गंभीर चोटें भी आई है. पिटाई के मामले में पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं दुष्कर्म के आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2), बीएनएस एक्ट की धारा 137 (2), 64, 65 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *